Advantages of Computer (कंप्यूटर के फायदे ):-
- इंटरनेट (Internet) – कंप्यूटर का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसने पूरी दुनिया को Internet से जोड़ रखा है, या फिर हम यह भी कह सकते हैं की, Internet ने पूरी दुनिया को जोड़ रखा है।जिससे हम देश और दुनिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और कई प्रकार की सर्विस का उपयोग कर सकते हैं।
- तीव्रगति (High Speed) – यह बहुत तीव्र गति से कार्य करता है, कुछ ही सेकंड में गणना कर के परिणाम देता है इसको गणना करने में Microsecond, Nanosecond और Picoseconds लगते है, ये सभी Computer की इकाइयां है।
- क्षमता (Storage) – कंप्यूटर बड़ी मात्रा में Data का Storage कर सकता है यह इसकी महत्वपूर्ण विशेषता है, इसमें एक मनुष्य की तुलना से अधिक Storage क्षमता है, यह किसी भी प्रकार के Data को Store कर सकता है,जैसे- Picture, Video, Text, Audio आदि।
- शुद्धता (Accuracy) – कंप्यूटर बहुत तेज होने के अलावा बहुत सटीक है यदि Input सही हो तो Computer 100% result देता है।इंसान से गलतियाँ हो सकती है परन्तु कंप्यूटर या कोई मशीन गलती नहीं करती बशर्ते उसे सही तरीके से उपयोग किया जा रहा हो।
- लगन (Diligence) – कंप्यूटर बिना बोरियत और गलती के लगातार काम करता रहता है।बार बार दोहराने वाली प्रकिया या कोई ऐसा काम जो लगातार कई बार करना हो तो ऐसे काम कंप्यूटर द्वारा आसानी से कराये जाते हैं जिनको करने में इंसान बोर महसूस करने लगता है
- Multitasking (बहु-कार्य निष्पादन) – कंप्यूटर में हम एक साथ अनेकों कार्य कर सकते हैं। यह हमें एक समय मे अनेक उद्देश्यों की पूर्ति करने के अवसर प्रदान करता हैं। इसकी सहायता से हम एक समय मे अनेकों एप्लीकेशन को रन करवा सकते हैं और उसमें अनेकों कार्य कर सकते हैं
- Automation (स्वचालन) – कंप्यूटर अपना कार्य स्वचलित रूप से करता हैं। कंप्यूटर को बस डाटा प्रदान करने की आवश्यकता होती हैं। बाकी कंप्यूटर Processor के माध्यम से स्वयं प्रोसेसिंग के माध्यम से उचित परिणाम प्रदान कर देता हैं। उदाहरण के लिए एंटीवायरस का कंप्यूटर को स्कैन करना या स्कैनर के माध्यम से प्रिंट आउट निकालना, आदि।
- Some of These - Save Time (समय की बचत), Keeps People Connected (लोगों को जोड़े रखता हैं) , Increase Productivity (उत्पादकता बढ़ाता हैं), Reduced Cost (कम-लागत), Data Security (डाटा सुरक्षा) आदि|
Disadvantage of Computer (कंप्यूटर के नुकसान):-
- Unemployment (बेरोजगारी) –कंप्यूटर के विकास या निर्माण ने कई कर्मचारियों को बेरोजगार किया हैं। इसके माध्यम से कई ऐसे कार्य होते हैं जो स्वचालित रूप से होते हैं। जिस कारण कंपनियों को कर्मचारियों की आवश्यकता नही पड़ती।
- Virus and Hacking Attacks-जहाँ कंप्यूटर के उपयोग ने लोगों के कार्यो को आसान बनाया हैं। तो वही कंप्यूटर कई हैकर्स के पैसा कमाने का जरिया भी बन गया हैं। हैकर्स कंप्यूटर में वायरस भेजने का कार्य करते हैं और हमारे डेटा को चुराने या फ़ाइल को corrupt करने का कार्य करता हैं। कंप्यूटर के विकास ने Cyber Crime जैसी घटनाओं को भी बढ़ा दिया हैं।
- Online Cyber Crime (ऑनलाइन साइबर अपराध) – कंप्यूटर के विकास का सबसे बड़ा नुकसान इससे संबंधित साइबर क्राइम हैं। कंप्यूटर में जितना तकनीकी विकास किया हैं उतना ही तकनीकी विकास हैकर्स ने भी किया हैं। हम अगर ऑनलाइन कुछ सामान खरीदते है, तो कई बार हमारे बैंक अकाउंट के पैसे सारे अन्य किसी के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं ऐसे ही अनेक अपराध होते हैं। जो कंप्यूटर के माध्यम से किये जाते हैं।
- Some more :- Health Problems (स्वास्थ्य समस्याएं) , Time-waster (समय बर्बाद करने वाला) , Lack of Physical Activity (शारीरिक गतिविधि की कमी) , Decrease Learning Ability (सीखने की क्षमता में कमी) –
संक्षेप में – Conclusion -
कंप्यूटर के लाभ और हानि दोनों में अगर बात की जाए तो कंप्यूटर के विकास ने कई हद तक लोगों को उनके काम करने में सरलता या आसानी लाई हैं। इसके विकास से राष्ट्र ने तकनीकी, स्वास्थ्य, आदि क्षेत्रों में विकास किया हैं। शिक्षा के क्षेत्र में भी कंप्यूटर का बेहद अहम योगदान रहा हैं।
Uses of computer (कंप्यूटर के उपयोग)-
व्यापार (Business) – कंप्यूटर के उपयोग से व्यवसाय के कुछ क्षेत्र बहुत तेजी से बदल रहे है, वे Sales and marketing, retailing, banking, stock trading आदि का उपयोग कर रहे है। साथ ही इसका उपयोग payroll calculation और एम्प्लोयी का डाटा मैनेज करने में किया जा रहा है।
बैंकिंग (Banking) – आज, Banking लगभग पूरी तरह से कंप्यूटर पर निर्भर है, Bank हमे बहुत सारी सुविधा दे रहा है, जैसे- ऑनलाइन अकाउंटिंग सुविधा, जिसमें करंट बैलेंस चेक करना, डिपॉजिट करना और ओवर ड्राफ्ट बनाना, इंटरेस्ट चार्ज, शेयर और ट्रस्टी रिकॉर्ड चेक करना शामिल है। ATM मशीनें जो पूरी तरह से स्वचालित हैं, ग्राहकों के लिए बैंकों से निपटना आसान बना रही हैं, इन सभी सुविधा का उपयोग करके ग्राहक अपना समय बचता है और इंटरनेट के द्वारा कहीं भी बैठे Banking की सुविधा का लाभ ले सकता है।
शिक्षा (Education) – कंप्यूटर ने Education system को पूरी तरह से बदल दिया है, ऐसे कई स्कूल, कॉलेज और Institute है जो छात्रों को शिक्षित करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग कर रहे है
कंप्यूटर शिक्षा से कंप्यूटर सीखने वाले छात्रों की संख्या का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।
स्वास्थ्य देख भाल (Healthcare) – चिकित्सा के क्षेत्र में कंप्यूटर का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है, इसका उपयोग अस्पताल में विभिन्न बीमारियों की चाँच करने और मरीजों का Record save करने के लिए किया जाता है, आजकल सर्जरी करने के लिए भी कंप्यूटर का इस्तमाल हो रहा है। कंप्यूटर का प्रयोग दवाओं में Drug label, Expiry date, हानिकारक health effect आदि की चाँच करने के लिए किया जाता है। ECG, EEG, अल्ट्रासाउंड और CT स्कैन आदि के लिए भी Computerized मशीन का उपयोग किया जाता है।
सरकारी (Government) – सरकारी विभागों में कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है, सरकारी कर्मचारी सारा डाटा कंप्यूटर में सेव करते है, और वह सुरक्षित रहता है, एक क्लिक करने पर उस डाटा को प्राप्त किया जाता है, और कार्य को करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता। किसी भी प्रकार का Id बनवाना कंप्यूटर के द्वारा बहुत आसान हो गया है। Sales tax और Income tax Department में भी कंप्यूटर का उपयोग हो रहा है।
No comments:
Post a Comment