सूचना भंडारण उपकरण
पीसी में प्रयुक्त 64MB एसडीरैम (SDRAM)
- सूचना भंडारण उपकरण या सुरक्षण उपकरण - यह अभिकलित्र में प्रयुक्त सूचनाएं सहेजती है।
- अल्पकालिक भंडारण उपकरण - कम समय तक सूचना के भंडारण के लिये
- यादृच्छिक अभिगम स्मृति या रैम (RAM)|रैंडम एक्सैस मैमोरी (रैम)
- पठन स्मृति या रीड ओन्ली मेमोरी (रौम)
- दीर्घकालिक भंडारण उपकरण - लंबे समय तक सूचना के भंडारण के लिये
- हार्ड ड्राइव या हार्ड डिस्क
- हटाये जा सकने वाला भंडारण उपकरण
- नम्यिका (फ्लॉपी डिस्क)
- कॉम्पैक्ट डिस्क (सीडी)
- अंकीय वीडियो डिस्क (डीविडी)
- चपला स्मृति भंडारण युक्ति या फ्लैश मेमोरी स्तोरेज डिवाइस
- यूऍसबी फ्लैश ड्राइव या फ्लैश मेमोरी ड्राइव
- फ्लैश मेमोरी कार्ड या फ्लैश मेमोरी स्तिक
- ब्ल्यू-रे डिस्क
- निर्गम यंत्र (output device) किसी कम्प्यूटर या कम्प्यूटर प्रणाली से जुड़ा एक ऐसा यंत्र
होता है जो सूचना ले और उसे कम्प्यूटर के दिए हुए निर्देशों के अनुसार
किसी रूप में प्रदर्शित करे, जैसे कि काग़ज़ पर छापना, स्क्रीन पर
प्रदर्शित करना, स्पीकर पर ध्वनी उत्पन्न करना, इत्यादि। आमतौर पर यह
प्रदर्शन मानवों द्वारा समझे जाने या अनुभव करने के ध्येय से किया जाता है।
कम्प्यूटर मॉनीटर, प्रिंटर, वग़ैराह निर्गम यंत्रों के उदाहरण हैं। इनके विपरीत निवेश यंत्र (input device) का काम मनुष्यों और अन्य बाहरी स्रोतों से सूचना लेकर कम्प्यूटर प्रणाली में उपयोग के लिए अंदर ले जाना है।[1][2]
- अल्पकालिक भंडारण उपकरण - कम समय तक सूचना के भंडारण के लिये
No comments:
Post a Comment